In childhood, all of you must have seen your grandparents, grandparents eating Chyawanprash. Maybe sometimes they even forced you to eat it. It may not look so delicious in taste, but it is no less than a panacea for your health. Especially in winter. It is said that in these days disease does not wander even around people and you always remain healthy.
बचपन में आप सभी ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी को च्यवनप्राश खाते देखा होगा। हो सकता है कभी-कभी उन्होंने इसे खाने के लिए आपको भी मजबूर किया हो। स्वाद में बेशक यह इतना स्वादिष्ट न लगे, लेकिन आपके स्वास्थ्य के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है। खासतौर से सर्दियों में। कहते हैं इन दिनों में बीमारी लोगों के आसपास भी नहीं भटकती और आप हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं।
#Chyawanprash #Healthbenefits #Winters